एक तरफ किसान आंदोलन के नाम पर भारत को बदनाम करने के लिए ग्लोबल गैंग का पता चला है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे हैं जो किसान आंदोलन की आड़ में अपना कैरियर बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक नाम है मीना हैरिस. मीना अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी हैं. किसान आंदोलन पर भारत सरकार के खिलाफ मीना हैरिस खुलकर बोल रही हैं और भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठा रही हैं. लेकिन, अब व्हाइट हाउस की टीम ने भी कह दिया है की मीना हैरिस खुद के ब्रैंड को चमकाने के लिए कमला हैरिस के नाम का इस्तेमाल ना करें. देखें ये वीडियो.
Meena Harris, the niece of US Vice President Kamala Harris, has long been a social media influencer and used her aunt's fame. Meena Harris is speaking openly against the Indian government on the ongoing farmer protest and raising questions on Indian democracy. But, now the White House team has said that Meena Harris should not use Kamala Harris's name to brighten her own brand. Watch video