फ्रांस में कल राष्ट्रपति पद के लिए आखिरी दौर की वोटिंग है. पूरी दुनिया की निगाहें मरीन ली पेन जैसी दिग्गज और नएनवेले मगर शानदार राजनेता के तौर पर उभरने वाले मैकरोन पर लगी हुई हैं. शुरुआत में 5 उम्मीदवारों के बीच चलने वाले मुकाबला अब और भी दिलचस्प हो गया है. ली पेन को जहां राष्ट्रवाद का पैरोकार माना जाता है. वहीं मैकरोन को लेफ्ट ऑफ सेंटर का दावेदार माना जाता है. इन चुनावों को फ्रेक्जिट के लिए जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है.