अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को दहलाने में जिस आतंकवादी संगठन का नाम लिया जा रहा है उसका नाम ISIS-K है. अमेरिका हो या फिर तालिबान, सब ISIS-K का नाम ले रहा है, सवाल ये है कि ISIS-K कितना खतरनाक है. ISIS खुरासान, ISIS का ही हिस्सा है. जिसे अफगानिस्तान-पाकिस्तान के आतंकवादी चलाते हैं. इसका मुख्यालय अफगानिस्तान का नांगरहार राज्य है जो पाकिस्तान के बेहद नजदीक है. तालिबानी कमांडर मुल्ला उमर की मौत के बाद तालिबान के बहुत से खूंखार आतंकवादी ISIS खुरासान में शामिल हो गए. इस तरह ये तालिबान से ही निकला ग्रुप कहा जा सकता है. जिसका मकसद खुरासान राज्य की स्थापना करना है. देखें