बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना को PM पद से इस्तीफा देना पड़ा और मजबूरन देश भी छोड़ना पड़ा. प्रदर्शनकारी PM हाउस तक में घुस गए और सड़कों पर उत्पात जारी है. इस बीच, डिफेंस एक्टपर्ट सुशांत सरीन ने कहा कि यह भारत के हित में नहीं हैं. देखें सुशांत सरीन ने ऐसा क्यों कहा?