इजराइल ने 10 महीनों के ऑपरेशन के बाद तीन बड़े दुश्मनों को मार गिराया है. पहले हिजबुल्ला के फौद शुक्र और बाद में हमास के इस्माइल हानिया को मार गिराया गया. इस दौरान हमले में इस्माइल अलगुल भी मारा गया. इसका भी आरोप इजरायल पर लगा है. अब सवाल उठ रहा है कि इस्माइल अलगुल पत्रकार था या आतंकी.