मिकोलीव..रूसी हमले में पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. रूसी सेना ने रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बनाया है. जंग में यूक्रेन में भयंकर बर्बादी हुई है. हम लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से आपको रिपोर्ट दिखा रहे है. अभी आपको दिखाएंगे रूस के हमले में बर्बाद मिकोलैव के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आजतक की वॉर रिपोर्टर मौसमी सिंह की रिपोर्ट. साथ-साथ आपको बता दें कि मारियूपोल में भी रूस की बमबारी लगातार जारी है. मारियूपोल में रूस के हमले में एक ड्रामा थिएटर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. रूस के लगातार हमलों से यूक्रेन तहस नहस होता जा रहा है.
The Russian army has also targeted residential areas in Mykolaiv. Will show you the report of Aaj Tak's war reporter Mausami Singh from Mikolev's International Airport, ruined by Russia's attack.