कीव और खारकीव में रूस ने हमले भले धीमे कर दिए, लेकिन फिलहाल सीजफायर के आसार बनते नहीं दिख रहे हैं. रूस पहले परमाणु हमले की धमकी दे चुका है और अब पुतिन ने उत्तर अटलांटिक महासागर में अपनी परमाणु पनडुब्बियों को रवाना कर दिया है. उत्तर अटलांटिक महासागर क्षेत्र में यूरोप के कई देश हैं. इस मोर्चेबंदी से पुतिन अमेरिका और नेटो देशों पर दबाव बनाना चाहते हैं, जिसे देखकर लगता है कि युद्ध अभी लंबा चलने वाला है. वर्चस्व और शक्ति विस्तार की लड़ाई में इस वक्त दौर चल रहा है प्रेशर पॉलिटिक्स का. प्रेशल पॉलिटिक्स ही कहिए कि बाइडेन बेल्जियम और पोलैंड की यात्रा पर आए. उन्होंने G7, नेटो के 30 देशों के साथ बैठक की.
Russia has previously threatened a nuclear attack and now Putin has sent its nuclear submarines to the North Atlantic Ocean. There are many countries of Europe in the North Atlantic Ocean region. Watch report