2022 की गर्मियों के शुरु में हुआ रूस-यूक्रेन का संकट अब बीयर कंपनियों को तनाव दे रहा है. इसकी क्या वजह है? रूस और यूक्रेन दोनों ही देश गेहूं और जौ फसलों के सबसे बड़े उत्पादकों में से हैं. गेहूं के मामले में रूस दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट करने वाला देश है. तो यूक्रेन चौथे स्थान पर है. बीयर बनाने में सबसे ज्यादा जौ का इस्तेमाल होता है. गेहूं का भी बीयर बनाने में ठीक-ठाक इस्तेमाल होता है. अब दोनों देशों में तनाव के चलते कहीं गेंहू की आपूर्ति को लेकर सवाल उठ रहे हैं.