Russia-Ukraine War: बीते तीन दिनों से यूक्रेन का एक शहर ऐसा है जिसे लेकर यूक्रेन और रूस में ठन गई है. ये शहर है मारियूपोल. रूस ने साफ कर दिया है कि अगर ये उसका नहीं हुआ तो वो उसे नक्शे से मिटा देगा. ये वो शहर है जिस पर कब्जे को लेकर रूस और यूक्रेन में ठनी हुई है. पुतिन ने चेतावनी दी है कि सोमवार शाम तक यूक्रेन मारियूपोल को रूस के हवाले कर दे. दूसरी तरफ जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि वो मारियूपोल आखिरी दम तक रूस के आगे घुटने नहीं टेकेगा. आखिर क्या है इस शहर मारियूपोल में जिसके लिए रूस-यूक्रेन में आर-पार की जंग छिड़ी है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: Russia is trying to take over Mariupol from so long. It is the third biggest city of Ukraine. Watch this video to know why is Mariupol so important to Russia?