Ukraine Russia War: अमेरिका हमेशा से ही रूस और यूक्रेन के विवाद में बोलता आया है. अमेरिका ने हमेशा यूक्रेन का साथ दिया और रूस को किसी भी तरीके के युद्ध से मना किया लेकिन फिर भी पुतिन अपनी बात पर अड़े रहे और हाल ही पुतिन ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया जिसका असर पूरी दुनिया में देखने को मिला. यूक्रेन को उम्मीद थी की अगर युद्ध होता है तो अमेरिका उसका साथ जरूर देगा लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. फ़िलहाल अमेरिका ने साफ़ कर दिया है कि यूक्रेन के लिए जंग में नहीं उतरेगा अमेरिका. देखें क्या बोले डिफेंस एक्सपर्ट.
Ukraine-Russia War: America President Joe Biden has cleared that he won't send US troops into Ukraine against Russia. Watch this video to know experts opinion that why Biden won't send US forces in Ukraine.