कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से हाहाकार मच गया है. हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिशे लगातार जारी है. कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग अब किनारे बसे रिहाइशी इलाकों के करीब पहुंचने लगी है, जिससे इलाके में अफरातफरी मची हुई है. इंसानी बस्तियों के करीब आग की लपटों का खतरा देख इलाकों को खाली कराने का काम शुरू हो गया है. आग की लपटें इतनी तेज हैं कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
Fire breaks out in California jungle. Helicopters of fire fighters are continuously trying to control the fire. This fire of jungle is now running towards the resident areas near the jungle. People are being evacuated from these areas. Watch video.