इमरान की हार के साथ ही विदाई पर मुहर लगी तो पाकिस्तान की सियासत में आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगे. देर रात नेशनल एसेंबली में पूरा विपक्ष गदगद दिखा तो इमरान की पार्टी के ज्यादातर सांसदों ने कार्यवाही के खिलाफ बगावती मूड बनाए रखा. पाकिस्तान में इमरान युग का अंत आधी रात को होगा, किसी ने सोचा नहीं था. खुद इमरान ने भी ऐसी उम्मीद नहीं की होगी कि वो अपने वादों को भी तोड़ देंगे. इमरान का आखिरी गेंद तक मैच खेलने का वादा था. लेकिन हुआ क्या, नेशनल एसेंबली में वोटिंग चल ही रही थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास को छोड़ने का फैसला कर दिया. इमरान की गाड़ियों का काफिला पीएम आवास से निकला और उन्होंने विदाई ले ली. फैसला आने से चंद मिनट पहले ही वो अपने निजी आवास के लिए रवाना हो गए.
The Imran era in Pakistan would end at midnight, which no one had imagined. Even Imran himself would not have expected that he would break his promises too. Imran had promised to play the match till the last ball. But what happened, watch this report