क्या यूक्रेन के दक्षिणी शहर ओडेसा पर फिर मुसीबत आने वाली है. क्या रूस ब्लैक सी के जरिए यहां कब्जा करने की साजिश रच रहा है. आजतक संवाददाता अभिषेक भल्ला इस पोर्ट सिटी में पहुंचे और इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश की. ज्यादा वक्त नहीं हुआ जब रूस ने मिसाइल हमलों से इस शहर को तहस नहस करने की कोशिश की थी. पहले ही रूस के मिसाइल हमलों को झेल चुके इस शहर पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. 'ब्लैक सी' के जरिए रूस इस शहर पर कब्जे की एक और कोशिश कर सकता है. जबकि यूक्रेन एंटीशिप मिसाइल और ड्रोन के जरिए पलटवार की तैयारी में जुटा है. देखिए ये खास रिपोर्ट.
The city, which has already suffered missile attacks from Russia, is once again under threat. Russia can make another attempt to capture this city through the 'Black Sea'. While Ukraine is preparing to counterattack through anti-ship missiles and drones. Watch this special report.