8 दिनों के बाद यानि 20 जनवरी को अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिलेगा, जो बाइडेन पद ग्रहण करेंगे. यानि व्हाइट हाउस में ट्रंप के सिर्फ 8 दिन बचे हैं. ट्रंप ने ना सिर्फ हार मान ली है बल्कि ट्रांसफर ऑफ पावर की तैयारी में जुट गए हैं. ट्रम्प ने बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए वाशिंगटन डीसी में आपातकालीन घोषणा जारी की- हिंसा होने की आशंका को लेकर ये फैसला लिया गया है. हालांकि कैपिटल बिल्डिंग में हुए दंगों को लेकर अमेरिका में डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं ट्रंप के साथी, उप राष्ट्रपति माइक पेंस को संविधान के 25वें संशोधन के तहत बचे हुए समय के लिए राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी देने की मांग उठ रही है. सवाल ये है कि क्या ट्रंप को ओबामा की तरह सम्मानजनक विदाई मिलेगी या फिर वो बेआबरू होकर निकलेंगे. देखें वीडियो.