रूस के सरकारी टीवी चैनल चैनल-वन में कल लाइव न्यूज के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने जंग के विरोध में पोस्टर लहराया. एंकर जब न्यूज पढ़ रही थी तभी प्रदर्शनकारी पहुंच गई. लड़की ने पोस्टर लहराने के साथ जंग के खिलाफ नारे भी लगाए. बताया जाता है कि प्रदर्शनकारी लड़की मारिना ओवसिनिकोवा उसी चैनल में काम करती है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि चार मार्च को एक कानून पारित कर रूस में सेना के खिलाफ किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है. ऐसा ना करने पर 15 साल जेल की सजा की प्रावधान रखा गया है. देखें