डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व रेसलर हल्क होगान ने ट्रंप को अमेरिका का रियल हीरो बताते हुए कहा कि आइए, एक बार फिर ट्रंप के जरिए अमेरिका को दोबारा से महान बनाएं. इतना कहते ही उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर टीशर्ट फाड़ दी. जिसका वीडियो खूब चर्चा में है. देखें.