पुतिन ने जिस येवगेनी प्रिगोझिन को अपने विरोधियों को कुचलने के लिए तैयार किया आज उसी ने पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया. यूक्रेन के साथ जंग शुरू हुई तो इसी लड़ाके ने पुतिन के इशारे पर हजारों यूक्रेनी सैनिकों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतार दिया. आखिर कौन है येवगेनी प्रिगोझिन जिसने पुतिन को चैेलेंज करने की हिम्मत की. देखें रिपोर्ट.
Putin prepared Yevgeny Prigozhin to crush his opponents. But he rebelled against him. When the war against Ukraine started, this same fighter barbarously killed thousands of Ukrainian soldiers at the behest of Putin. After all, who is Yevgeni Prigozhin who dared to challenge Putin? Watch the report.