Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का आरोप है कि अमेरिका उन्हें युद्ध में लड़ने के लिए पुराने हथियार दे रहा है. जंग के 27वें दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर दोहाराया है कि वो पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. वहीं नाटों देश के रवैये से जेलेंस्की खासे नाराज है, जेलेंस्की ने कहा कि नाटो यूक्रेन पर अपना रूख साफ करे. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि नाटो रूस की धमकी डर गया है. इस बीच जेलेंस्की ने यूक्रेनी जनता से आखिरी दम तक वतन के लिए लड़ते रहने की अपील की है. इस वीडियो में देखें कि और क्या बोले जेलेंस्की.
Russia-Ukraine War: President Zelensky alleges that the US is giving Ukraine old weapons to fight against Russia. On the 27th day of the war, Ukrainian President Zelensky has once again said that he is ready for peace talks with Putin.