रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को यूक्रेन आने का न्योता दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि मैंने युद्ध से पहले उनसे बात की थी, मैं उनसे बात करना चाहता हूं. एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि एक साल हो गया है, उन्होंने जिनपिंग से बात नहीं की है.