रूस यूक्रेन युद्ध आज 48वां दिन है. जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने आशंका जताई है कि रूसी सेना मारियूपोल में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल कर सकती है. रूसी सेना में इस मसले पर चर्चा हुई है. रूस के प्रवक्ता के बयान के बाद जेलेंस्की का ये बयान आया है. हमारी संवाददाता मौसमी सिंह ने मिकोलिव और बशटांका के हालात को अपनी आंखों से देखा. इससे पता चल रहा है कि यूक्रेन में किस तरह शहर के शहर उजड़ते जा रहे हैं. वहीं, यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों में प्रतिबंधित लैंडमाइन्स मिलने से हड़कंप मचा है. यूक्रेनी सेना पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है, ताकि उन सभी लैंडमाइंस को नष्ट किया जा सके. कल वैसे कई विस्फोटकों को जवानों ने नष्ट किया.
President Volodymyr Zelenskyy warned that Russia could use chemical weapons in Ukraine and called on the West to impose strong sanctions on Moscow that would deter even talk of the use of such weapons.