मलिका मल्होत्रा आज के दौर के उन सधे हुए एंकर्स में एक हैं जिन्होंने लीग से हटकर अपनी छवि बनाई है. एंकरिंग के साथ ही साथ फील्ड रिपोर्टिंग में अपने अलग अंदाज के लिए भी मलिका जानी जाती हैं.
मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली मलिका ने देश को ज़मीन पर उतर कर देखा है और पत्रकारिता इतिहास की कईं महत्वपूर्ण घटनाओं को आप दर्शकों तक पहुंचाया है.
इनकी पत्रकारिता की शुरुआत ट्रेनी एंकर के तौर पर पी7 न्यूज से हुई. उसके बाद सफर ने रफ्तार पकड़ी और ज़ी हिंदुस्तान से होते हुए मलिका ने ABP News में भी अपनी एंकरिंग और रिपोर्टिंग से दर्शकों का विश्वास जीता.
यूनाइटेड किंगडम (UK) की कार्डिफ यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल जर्नलिज़म कोर्स में परास्नातक मलिका आज तक के मॉर्निंग बैंड का प्रमुख चेहरा हैं. साथ ही वे इस समय बुलेट रिपोर्टर की भूमिका भी आज तक में निभा रही हैं.