ब्रज की पावन भूमि में जन्मी शशि शर्मा को पत्रकारिता का करीब 15 बरसों का अनुभव है. आज तक में डिप्टी एडिटर शशि को बीते नौ सालों से दर्शक स्क्रीन पर अपने बेबाक विश्लेषण और खबरों की समझ के कारण जानते हैं. दोपहर दो बजे और रात साढ़े ग्यारह बजे के उनके दोनों शो खासे मशहूर हैं. चाहे कोई मंत्री हो या विपक्ष का कोई वरिष्ठ राजनेता, शशि के सवालों की धार कभी कम नहीं हुई. राजनीति के अलावा सामाजिक मुद्दों से जुड़ी कई खबरों पर उन्होंने काम किया है, जिनमें महिलाओ और बच्चों से जुड़े मामले बड़े रहे. 2022 में उनको बेस्ट यंग जर्नलिस्ट का अवॉर्ड मिला, तो बेस्ट एंकर अवार्ड से भी उन्हें नवाजा गया. 2023 में 40 अंडर 40 पुरस्कार से भी उन्हें सम्मानित किया गया. इसके अलावा कई राज्य सरकारों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.
यूं तो शशि ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और बाद में पत्रकारिता का भी कोर्स किया, लेकिन उन्होंने पढ़ना और पढ़ाना अब भी जारी रखा है. समय-समय पर पत्रकारिता की कई संस्थाओं में छात्रों को उनके अनुभव का लाभ मिलता रहा है. शशि इस समय डॉक्टरेट भी कर रही हैं.