शुभांकर मिश्रा ने अपने एक दशक से अधिक के करियर में मेहनती और निर्भीक पत्रकार के तौर पर पहचान बनाई है. आजतक के साथ बतौर एंकर और सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट काम कर रहे शुभांकर ग्राउंड रिपोर्ट्स के बारीक विश्लेषण करने और खबरों में नए एंगल्स पहचानने में महारत रखते हैं. साथ ही वे टीवी डिबेट और ग्राउंड रिपोर्टिंग, दोनों को बेहतरीन तरीके से पेश करने में मंजे हुए पत्रकार साबित होते हैं. सोशल मीडिया के जरिये दर्शकों से संवाद और जागरुकता बनाए रखने को उनकी खासियत माना जाता है. इंस्टाग्राम पर करीब 1.7 मिलियन फॉलोअर्स की भारी-भरकम तादाद, जो कि लगातार बढ़ ही रही है, उनकी दर्शकों में पैठ और सीधे संवाद रखने का ही सबूत है.