scorecardresearch
 
Advertisement

शुभांकर म‍िश्रा

Anchor & Senior Special Correspondent, TVTN

Shubhankar.Mishra@aajtak.com

शुभांकर मिश्रा ने अपने एक दशक से अधिक के करियर में मेहनती और निर्भीक पत्रकार के तौर पर पहचान बनाई है. आजतक के साथ बतौर एंकर और सीन‍ियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट काम कर रहे शुभांकर ग्राउंड र‍िपोर्ट्स के बारीक विश्लेषण करने और खबरों में नए एंगल्स पहचानने में महारत रखते हैं. साथ ही वे टीवी डिबेट और ग्राउंड रिपोर्टिंग, दोनों को बेहतरीन तरीके से पेश करने में मंजे हुए पत्रकार साब‍ित होते हैं. सोशल मीड‍िया के जर‍िये दर्शकों से संवाद और जागरुकता बनाए रखने को उनकी खास‍ियत माना जाता है. इंस्टाग्राम पर करीब 1.7 म‍िल‍ियन फॉलोअर्स की भारी-भरकम तादाद, जो क‍ि लगातार बढ़ ही रही है, उनकी दर्शकों में पैठ और सीधे संवाद रखने का ही सबूत है.  

READ MORE...

Follow शुभांकर म‍िश्रा on:

Advertisement
Advertisement