scorecardresearch
 
Advertisement

श्वेता झा

Associate Executive Producer, TVTN

Shweta.Jha@aajtak.com

पत्रकारिता मे 17 वर्षों के शानदार अनुभव के साथ श्वेता झा आजतक के मॉर्निंग प्राइम टाइम की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा एंकर हैं. अपनी दमदार आवाज़ और ख़बरों को पेश करने के अलग अंदाज़ की वजह से श्वेता सोशल मीडिया पर भी काफ़ी लोकप्रिय हैं.श्वेता ने अपने करियर की शुरूआत सहारा समय से एंकर/प्रोड्यूसर के तौर पर की थी ,जिसके बाद उन्होने लंबे समय तक इंडिया टीवी में शानदार एंकरिंग और रिपोर्टिंग की| छे सालों तक  इंडिया टीवी मे काम करने के बाद श्वेता ने देश के नंबर वन चैनल आजतक ज्वाईन किया|आजकक मे  मॉर्निंग प्राइम टाइम का सबसे लेकप्रिय चेहरा बन्ने के साथ-साथ श्वेता ने गुजरात फ्लड जैसी  बड़ी आपदा की खबरों को कवर किया|कला और संस्कती से विशेष लगाव की वजह से श्वेता ने हमारे त्योहारों पर विशेष रिपोर्टिंग की और कई नामचीन व्यकतित्व से इंटरव्यू लिया|खबरों की दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बना चुकी श्वेता को प्रतिष्टित IIM AHMEDABAD मे कई बार सेशन्स के लिए बुलाया जा चुका है और हाल ही मे उन्हे पत्रकारिता मे उनके योगदान के लिए भारत गौरव अवार्ड से भी नवाजा गया है|

READ MORE...

Follow श्वेता झा on:

Advertisement
Advertisement