सुधीर चौधरी हिंदी पत्रकारिता का एक बहुत ही जाना पहचाना नाम है. अपने 28 साल के करियर में सुधीर ने देश और विदेश में कई बड़ी ख़बरों को कवर किया है. सुधीर अपने दर्शकों के लिए ब्रेकथ्रू फॉर्मेट्स लाने के लिए जाने जाते हैं. उनके शोज़ में हर ख़बर स्पष्ट तरीके से दिखाई जाती है. उनके एक्सप्लेनर फॉर्मेट वाले शोज़ ने न्यूज़ जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सुधीर का नाम ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले दुनिया के टॉप 10 वेरिफाइड पत्रकारों की लिस्ट में भी आता है. सुधीर रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड के अलावा कई और जाने-माने अवॉर्ड्स के विजेता भी हैं.