14 फरवरी 2025
नाटक क्या है और इस कला का विकास कब, कैसे और किस तरह से हुआ, इन सभी सवालों का जवाब देता है, प्राचीन ऋषि भरतमुनि द्वारा लिखा गया महान ग्रंथ नाट्यशास्त्र. अग्निपुराण में भी नाटक के लक्षण और उसकी प्रकृति दर्ज है. अग्निपुराण में दृश्य काव्य के 27 प्रकार बताए गए हैं. यानी नाटक को हम जितना सिर्फ एक शब्द से समझते हैं, वह सिर्फ इस पूरी कला का एक छोटा सा प्रकार भर है.