scorecardresearch
 
Advertisement

लोककला

विमल पंत की सुरमयी प्रस्तुति, लोकगीतों से गूंज उठा साहित्य आजतक का मंच

16 फरवरी 2025

प्रसिद्ध लोक गायिका विमल पंत ने साहित्य आजतक के मंच पर अपनी नई पुस्तक 'अरि अरि कारी कोयलिया' का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि लोक संगीत शास्त्रीय संगीत की जननी है. पंत ने हिंदी, अवधि, ब्रज, कुमाऊनी समेत 10 बोलियों में गीत प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि उनका रुझान बचपन से ही लोक गीतों पर रहा है. पंत ने कहा कि लोकगीत बिल्कुल बेकार नहीं होते, उनमें भी हृदय की भावना व्यक्त होती है.

Holi Fag Geet

भंग, चंग, रंग, अंग और तरंग का मेलजोल है फाग... गायन की ग्रामीण परंपरा जो होली की पहचान है

13 फरवरी 2025

उत्तर प्रदेश के पूर्वी ओर से लेकर पूरे बिहार में फाग की ऐसी गूंज है कि इसके आगे सब सूना है. ऐसा नहीं है कि फाग पर भोजपुरी भाषी इलाकों का एकाधिकार है, बल्कि फाग की परंपरा तो अवध, ब्रज, बुंदेलखंड, राजस्थान और हरियाणवी रागिनी में भी है, लेकिन यूपी-बिहार के फाग में मस्ती भी है, पलायन का दर्द भी है. विरही की वेदना भी है. इसमें सास-ननद और परिवार का ताना भी है और सामाजिक बाना भी. 

Advertisement
Advertisement