13 फरवरी 2025
जिस तरह प्राचीन भारत में अन्य कलाओं (नाट्य, गीत-संगीत, लेखन) का विकास हुआ है चित्रकला का विकास भी इनके साथ ही साथ हुआ है. पुराण कथाओं में कहानियों के सहारे कहीं न कहीं इस कला का होने वाला जिक्र इसकी मौजूदगी की कहानी कहता है. कई कथाएं तो ऐसी रही हैं कि जिनमें चित्रकला एक किरदार की तरह शामिल हुई है और इसने कहानियों को आगे बढ़ाया है.