scorecardresearch
 
Advertisement

गीत-संगीत

Raga Durga Devi Durga

बारिश और विद्रोह का गीत... देवी दुर्गा के नाम पर पड़ा संगीत के इस राग का नाम

03 अप्रैल 2025

राग दुर्गा की उत्पत्ति को लेकर संगीतज्ञों और इतिहासकारों में मतभेद है. कुछ का मानना है कि यह राग हाल के दिनों में उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीतकारों द्वारा विकसित किया गया हो सकता है, जबकि अन्य इसे प्राचीन मानते हैं, क्योंकि यह कई अन्य हिंदुस्तानी रागों से संबंधित है. दक्षिण भारत के कर्नाटक संगीत में इसे "शुद्ध सावेरी" के नाम से जाना जाता है.

Raga Bahiravi

देवी दुर्गा के इस स्वरूप का क्या है क्लासिकल म्यूजिक से कनेक्शन?

02 अप्रैल 2025

भारतीय शास्त्रीय संगीत में राग भैरवी इन्हीं सारी विशेषताओं के साथ शामिल है. ऐसा राग जो सुबह की पहली किरण की तरह नर्म गर्माहट से भरा है कोमल सुरों से सजे होने के बाद भी गहरी भावनाओं का साक्षी है. यह राग केवल स्वरों का समूह नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो आत्मा को प्रभात की शांति और प्रेम की अनंत गहराइयों में ले जाती है.

Ashwini Bhide Deshpande

आलाप, तान और मान-मनुहार... पद्मश्री अश्विनी भिडे देशपांडे ने गाई 70 साल पुरानी बंदिश, बिखेरा जादू

25 मार्च 2025

पद्मश्री अलंकरण से सुशोभित, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका अश्विनी भिड़े देशपांडे की प्रस्तुति का जादू श्रीराम शंकरलाल संगीत महोत्सव में कुछ ऐसा चढ़ा कि सुनने वाले मंत्रमुग्ध होकर उनकी स्वर लहरियों में खो गए. ऐसा खोये कि वह रागों की गहराई, भावनाओं की ऊंचाई और ताल की दोगुन-चौगुन की लय के साथ डूबने-उतराने लगे.

Sitar Rishabh Sharma

'व्हाइट हाउस में परफॉर्मेंस से किया था इनकार, फिर...', युवा सितार वादक ऋषभ शर्मा ने सुनाया किस्सा

07 मार्च 2025

ऋषभ शर्मा ने बताया कि शुरुआत में वे गिटार बजाते थे, लेकिन फिर उन्हें सितार की ध्वनि और उसके प्राकृतिक नाद ने अपनी ओर आकर्षित किया. मैं इसकी ओर खिंचता सा चला गया. सितार को वाद्ययंत्र के तौर पर अपनाने का मेरा अनुभव मेरे लिए बेहद ही दिलचस्प रहा और फिर इसके बाद मेरे भीतर जो बदलाव आने शुरू हुए, वह मेरे लिए स्वाभाविक था."

Advertisement
Advertisement