ईद और नवरात्र को लेकर सियासत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले ईद पर नमाज को लेकर दिल्ली से संभल तक बवाल देखने को मिल रहा है. अब दिल्ली के बाद बीजेपी ने यूपी में नवरात्र पर मीट की बिक्री पर रोक की मांग की..। यूपी के मंत्री कपिल अग्रवाल ने पुलिस को फरमान सुनाया कि 9 दिन तक मीट की दुकानें बंद करें ....