समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. उनके इत्र वाले बयान पर अब बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है. दिनेश शर्मा ने कहा है कि आप गौशाला में सुगंध और दुर्गंध क्यों तलाश रहे हो? गौशाला में सनातन की आस्था तलाशो. उनके टाइम में गाय को काट दिया जाता था. योगी जी ने इसे बंद किया. यह गौमाता है. मां पर टिप्पणी नहीं की जाती.