यूपी के अमेठी में बीती शाम एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्शा. इस वारदात से प्रदेश में हड़कंप मच गया. खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया.