दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने स्टिंग दांव चला है. बीजेपी ने AAP नेता सोमनाथ भारती का स्टिंग जारी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पात्रा का आरोप है कि सोमनाथ भारती ने जमीन के मामले में एक मुजरिम को बचाने के लिए जांच अधिकारी पर दबाव बनाया. सबूत बदलने के लिए कहा कि सीजर मेमो निकाल कर फाड़ दे. देखें Video.