बहराइच में आदमखोर भेड़िये ने फिर हमला कर दिया. बीती रात भेड़ियों ने 2 बच्चों को निशाना बनाया. खैरीघाट में 11 साल की बच्ची और महसी में 9 साल की बच्ची पर भेड़िये ने हमला किया. बच्चियों के गले में गहरे घाव हैं. एक बच्ची का इलाज जिला अस्पताल बहराइच में हो रही है तो दूसरी बच्ची महसी में है.