बिहार में आरजेडी सांसद मनोज झा की राज्यसभा में टिप्पणी को लेकर राजनीतिक बवाल मचा है. इस बीच, RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बयान दिया और झा का खुलकर समर्थन किया. लालू ने अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद की आलोचना भी की. मनोज झा के बयान का विरोध करने वाले आनंद मोहन पर गरजे लालू यादव, आनंद मोहन को जितना बुद्धि होगा उतने न बोलेगा.