मार्च 1978 यानी आज से 46 साल 10 महीने पहले यूपी के संभल में दंगा हुआ, होली पर संभल में भारी खूनखराबा हुआ, उस केस में लंबी न्यायिक प्रक्रिया चली...मुकदमा चला..फैसला भी आया..लेकिन 46 साल बाद उस दंगे की आग पर सियासी हांडी फिर से चढा दी गई है. योगी सरकार ने फिर से 1978 दंगे की फाइल खोल दी है. देखें...