इजरायल-हिजबुल्लाह की जंग अब और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से तेज हुई लड़ाई हवाई हमलों से जहां और तीखी हुई, वहीं अब इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह से जमीनी जंग में निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. इजरायली सेना के चीफ हर्जी हलेवी ने एलान किया है कि उनके सैनिक जमीनी चढ़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं. देखें वीडियो.