पुरी के भगवान जगन्नाथ के मंदिर का अंदरूनी खजाना आज खोला जा रहा है. इस मंदिर में रखे गए बहुमूल्य खजाने की गणना की जाएगी. इससे पहले मंदिर के रत्नभंडार का बाहरी चेंबर खोला गया था. अब खजाने की गणना के लिए बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी अंदरूनी चेंबर के अंदर दाखिल हो चुकी है. देखें ये वीडियो.