बिहार में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. रोजाना हत्या, लूट और बलात्कार के मामले सामने आते रहते हैं. बिहार का हाल कुछ ऐसा हो गया है कि मानो अपराधी मस्त और पुलिस पस्त है. बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो रहा है. अब तो अपराधी पुलिसवालों को भी निशाना बना रहे हैं. शराब तस्कर और बालू माफिया पुलिसकर्मियों की हत्या कर रहे हैं.