महाराष्ट्र में नामांकन खत्म हो गया है. लेकिन बागियों पर खींचतान तेज हो गई. महायुति में सबसे बड़ी जंग नवाब मलिक तो लेकर है. आखिरी दिन अजित पवार ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी. तो बीजेपी के लिए हालात असहज हो गई. दाऊद से लिंक बताकर हमलावर बीजेपी सिर्फ इतना बोल पा रही है कि मानखुर्द में प्रचार नहीं करेगी. वहीं उद्धव गुट जमकर चुटकी ले रही है. दोहरा मापदंड का आरोप लगा रही है.