पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस मालदा पहुंचे हैं. कोलकाता से ट्रेन से वो मालदा आए हैं. वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 11 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद कई हिन्दू परिवार पलायन कर मालदा में शरण लिए हुए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल से वहां ना जाने की अपील की थी, लेकिन अपने कर्तव्य का हवाला देकर राज्यपाल ने मालदा दौरा रद्द नहीं किया.