बिहार के आधे जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अधिकांश जगहों पर नदियों का जल स्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. यहां कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा और गंगा समेत अधिकांश नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. कोसी नदी सबसे ज्यादा कहर ढा रही है. यह नदी 250 साल में करीब 120 किमी रास्ता बदल चुकी है. राज्य में बाढ़ नियंत्रण के लिए बने सारे प्लान फेल होते आ रहे हैं.