हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. गुरुवार को देर शाम साढ़े सात बजे के करीब कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर मदरसे के कुछ बच्चों ने पथराव किया. इस पथराव में कई महिलाएं घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए नूंह के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया. जिसके बाद दोनों समुदायों के लोग इकट्ठा हो गए. मामले को लेकर नूंह जिला एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.