बिहार से पंजाब तक नदियां उफन रही हैं. बिहार में कोसी नदी के किनारे बसे हजारों गांवों मे पानी भरा है. ये गांव शहर से कट गए है. उधर पंजाब के गुरदासपुर से होशियारपुर तक बाढ़ कहर बरपा रही है. खुद सीएम मान ने नाव में बैठकर लोगों को रेस्क्यू करने मे मदद की.