कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर करने पर पूर्व खिलाड़ी भड़क गए हैं. रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद भी सिडनी में बल्लेबाज का फ्लॉप शो चलता रहा तो रोहित के बचाव में सिद्धू और मदन लाल आ गए. इससे पहले गावास्कर ने भी आजतक से कहा था कि रोहित शर्मा को बीच दौरे पर ड्राप नहीं करना चाहिए. देखें...