बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा में समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा, 'जब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया था, तब भाजपा और उसके समर्थकों ने इसका विरोध किया था. लेकिन अब वही पार्टी उन्हें भारत रत्न दे रही है. यह समाजवाद की ताकत है.' लालू को लेकर भी तेजस्वी ने बड़ा बयान दे दिया.