गुरुवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को लेकर सीलमपुर में बवाल की स्थिति बनती नजर आ रही है. हत्या के बाद से यहां पलायन के पोस्ट लेकर हिंदुओं का प्रदर्शन भी हो रहा है. चाकू घोंपने की घटना की सूचना सीलमपुर थाने को मिली थी. इसके बाद लड़के को तुरंत इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.