सिस्टम में छेद है, असुविधा के लिए खेद है. जी हां NEET में जो धांधली हुई है, अब उसका ठीकरा सिस्टम पर फोड़ा जा रहा है. इसपर छात्रों के आक्रोश का मीटर हाई है. राज्य दर राज्य, शहर दर शहर, यूनिवर्सिटी दर यूनिवर्सिटी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं।