अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज आगरा में हैं. 4 दिनों के भारत दौरे पर आए जेडी वेंस ने इस दौरान पहले पीएम मोदी से मुलाकात की. उसके बाद जेडी वेंस जयपुर गए जहां वो रामबाघ पैलेस में रहे और शादी अटेंड की. अब आज वेंस आगरा में हैं जहां वो ताज महल का दीदार करेंगे.