यूपी के कई जिलों में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर छापेमारी शुरू हो गई है. यूपी में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर प्रतिबंध के बाद छापेमारी की ये कार्रवाई शुरू हुई है. अलीगढ़ में एक स्टोर से हलाल लिखे हुए प्रोड़क्ट के तेरह पैकेट को सील किया गया. हरदोई से भी छापेमारी की खबर है लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. लखनऊ में कल छापेमारी हुई थी और आज भी थोड़ी बहुत जगहों पर छापेमारी की गई.